साहिबगंज, दिसम्बर 27 -- साहिबगंज। केन्द्र सरकार की ओर से मनरेगा का नाम बदल कर वीजी जी राम जी करने का झामुमो ने जोरदार विरोध किया है। इसे लेकर शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्टेशन चौक पर धरना दिया। धरना का नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने किया। मौके पर वक्ताओं ने केन्द्र सरकार के इस कदम की तीखे शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मनरेगा से देश के करोड़ों लोगों को बेहतर तरीके से रोजगार मिलता था। मनरेगा को बदल कर केन्द्र सरकार ने गरीबों के साथ मजाक किया है। नई योजना में कई खामियों होने को लेकर भी चर्चा की गई। झामुमो कार्यकर्ताओं ने मौके पर केन्द्र सरकार व बीजेपी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। धरना में जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, प्रो. नजरूल इस्लाम, जिला सच...