फतेहपुर, जनवरी 11 -- फतेहपुर। मनरेगा से गांधी का नाम हटाने से आहत कांग्रेस ने केंद्र सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। मनरेगा बचाओं संघर्ष के पहले दिन कलेक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने चार घंटे का उपवास रखकर नाराजगी जाहिर की। वहीं इस योजना में ठेकेदारी प्रथा के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान किया। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि अब सरकार गांवों में भी ठेकेदारी प्रथा चालू करने का प्रयास कर रही है। जिस पर गुजराती हावी होना चाहते हैं। जिससे ग्राम पंचायतों के हाथ में कुछ नहीं रह जाएगा। इस योजना के तहत कराए जाने वाले कामों को अब ग्राम पंचायत नहीं बल्कि शासन तय करेगा। जिससे गांव के मजदूरों को काम नहीं मिल सकेगा। साथ ही ग्राम पंचायतें विकास से भी अछूती रह जाएंगी, कहा कि गांधी नाम विश्व में अमर है उसे हटा पाना भाजपा शासन के बस...