प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मनरेगा का नाम बदलकर प्रस्तावित 'वीबी-जी राम जी' कानून लागू किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने रविवार से 45 दिवसीय मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत कर दी। इसी क्रम में शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने उपवास रखकर विरोध प्रकट किया गया। उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्वांचल जोन प्रभारी राजेश तिवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुजैल हाशमी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर राजेश तिवारी ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजनाओं को समाप्त करने या कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उपवास कार्यक्रम में मुकुंद तिवा...