नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की रोजगार गारंटी योजना 'कर्मश्री' की घोषणा की। इस योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाएगा। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहाकि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाया जाना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहाकि अगर वह लोग राष्ट्रपिता को सम्मान नहीं दे सकते तो हम देंगे। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना कर दिया है। इसको लेकर विपक्ष काफी ज्यादा हमलावर है।ममता ने कहाकि कुछ लोग बंगाल को बदनाम करना चाहते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि राज्य कितना बदल गया है। बंगाल आज अग्रणी लॉजिस्टिक्स केंद्रों में से एक है और दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्वी भारत और उत्तर पूर्वी राज्यों के प्र...