प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने एवं इससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने के प्रयासों के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेत्तृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए शहीद उद्यान कंपनी बाग पहुंचकर राष्ट्र पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मनरेगा को कमजोर कर रही है। पहले की यूपीए की केंद्र सरकार मनरेगा में 90 प्रतिशत वित्तीय हिस्सेदारी देती थी, राज्य को 10 प्रतिशत देना होता था, जिसे अब घटाकर 60 प्रतिशत केन्द्र व 40 प्रतिशत राज्य की हिस्सेदारी कर दी गई है। यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव नाज़िमअली, जिला उ...