काशीपुर, जनवरी 10 -- काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर गांधी दर्शन की मूल भावना के विपरीत काम किया है। महात्मा गांधी रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) रख दिया गया है। नया कानून मनरेगा के 'काम के अधिकार' के मूल सिद्धांत को कमजोर कर रहा है। अलका पाल ने कहा कि मनरेगा से सिर्फ महात्मा गांधी का नाम नहीं हटाया गया, बल्कि इसके अलावा भी जो परिवर्तन किए हैं, चिंताजनक है। महानगर अध्यक्ष पाल ने कहा कि ऐसे प्रावधान का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। करोड़ों गरीब, मजदूरों और कामगारों के हकों को हम सत्ता के हाथों छिनने नहीं देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...