कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- नेवादा ब्लॉक में शनिवार को मनरेगा योजना के तहत पक्के कार्य की स्वीकृति न मिलने से नाराज प्रधान पति ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि फाइल जानबूझ कर रोकी जा रही है। जबकि उसके बाद की 10-10 लाख रुपये की दो परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। प्रधान पति का कहना है कि माह भर के भीतर ब्लॉक में अब तक कुल 29 परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई है। यहां तक कि जिम्मेदारों ने एक ही ग्राम पंचायत में आठ लाख से ऊपर की तीन-तीन परियोजनाओं की स्वीकृति दी है। लेकिन पक्के कार्य की स्वीकृत नहीं मिलने से उनके गांव का विकास कार्य ठप पड़ गया है। प्रधान पति ने आरोप लगाया कि प्रति परियोजना की स्वीकृत के बदले 20 से 25 हजार रुपये की वसूली की जा रही है। हंगामा बढ़ता देख ब्लॉक कार्यालय में कर्मचारी अपनी-अपनी सीटों से उठकर इधर-उधर हो गए। वहां मौजूद अ...