दरभंगा, सितम्बर 3 -- कुशेश्वरस्थान। कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड कार्यालय सतीघाट परिसर में स्थित मनरेगा कार्यालय में मंगलवार की शाम शराब पार्टी की गई। मौका था निवर्तमान पीओ संजीव कुमार के विदाई समारोह का। पहले मीट-मुर्गा चला, फिर शराब का दौर शुरू हुआ। मनरेगा कार्यालय के एक कमरे में चल रही शराब पार्टी में शामिल एक कर्मी सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के कासिमपुर के विजय कुमार यादव, अदलपुर के राहुल कुमार पासवान, परमानंदपुर के राम नरेश यादव तथा मनरेगा कर्मी बेनीपुर के सवेरा कुमार शामिल हैं। थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर शराब पार्टी में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कि...