बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- मनरेगा और बुलडोजर राज के खिलाफ मजदूरों ने अस्पताल चौक पर दिया धरना बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मनरेगा और बुलडोजर राज के विरोध में अस्पताल चौक पर सोमवार को खेतीहर ग्रामीण मजदूर सभा के प्रतिनिधियों ने धरना दिया। प्रतिनिधि दिनेश पासवान ने कहा कि गरीबों का शोषण किया जा रहा है। मजदूरों को मानक के अनुसार काम नहीं मिल रहा है। इसके विरोध में यह आंदोलन किया गया है। धरन में मालती देवी, गुड़िया देवी, रांती देवी व अन्य शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...