अररिया, सितम्बर 16 -- लंबित योजना व जॉब कार्ड को उपडेट करने का दिया निर्देश पलासी, (ए.सं)। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभा भवन में मंगलवार को मनरेगा कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पीओ अख्तर आलम ने की। बैठक में मुख्य रूप से वृक्षारोपण, लम्बित योजनाओं को पूर्ण करने, जॉब कार्ड का अपडेट करने सहित अन्य बातों पर विस्तृत समीक्षा किया गया। बैठक में पीटीए चन्द्रशेखर मेहरा, राजेन्द्र मालवीय, एकाउंटेट संजय कुमार, पीआरएस राजन कुमार, सुरेश कुमार, रंजीत मिश्रा, रंधीर कुमार, आशिफ इकबाल, सत्रुजय कुमार, संजीव कुमार, सुधीर कुमार,बीएफटी मो जावेद आलम, आपरेटर सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...