रांची, जनवरी 22 -- रांची। मनरखन महतो बीएड कॉलेज में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) मनाई गई। शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया। छात्र-छात्राओं के बीच अंतर सदनीय कविता वाचन प्रतियोगिता का में विद्यार्थियों ने देशप्रेम से ओत-प्रोत कविताओं की प्रस्तुति दी। गांधी हाउस की अल्मा कुमारी किंडो को प्रथम, राधाकृष्णन हाउस के संगम तिर्की को द्वितीय और विवेकानंद हाउस की रोजलीन भेंगरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में वीरेंद्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, मुकेश कुमार, मीना कुमारी, पूनम कुमारी सहित शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...