मधुबनी, नवम्बर 3 -- हरलाखी। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मनमोहन गांव में गोलीकांड मामले में पुलिस को उद्भेदन करने का दावा किया है। इस घटना को लेकर गोली का शिकार हुए जख्मी कृष्णा यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव ने फर्द बयान दिया है। जिस मामले को लेकर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते 30 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े छह बजे कृष्णा यादव अपने घर के बगल में स्कूल के मैदान में घूमने गए थे तो उसके बाद गांव के लोगों ने पुत्र एवं उनके परिजन को सूचना दिया कि जख्मी हालात में खून से लथपथ अवस्था में गिरा हुआ है। परिजन जब पहुंचे तो देखा कि जख्मी हालात में गिरा पड़ा हुआ है। जिसके बाद जख्मी पिता को पुत्र राहुल कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में भर्ती कराया। जब थोड़ी देर के लिए जख्मी को होश आया तो उ...