समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- सिंघिया। प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में मनमाने ढंग से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जा रहे हैं। कई पंचायतों में मुखिया व वार्ड सदस्यों ने मिलकर पूर्व के वार्ड सदस्यों द्वारा चिन्हित स्थानों की सूची को रद्द करते हुए, अपने चेहते के दरवाजे के नजदीक लाइट लगवा रहे हैं। इसका ग्रामीणों के द्वारा विरोध भी किया जा रहा है। उधर, लिलहौल पंचायत के वार्ड 13 व 14 में वार्ड सदस्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट न लगाकर अपने वार्ड के पहुंच वाले व चहते लोगों के दरवाजे की ओर घुमाकर लाइट लगा दिया है। इसके विरोध में लालू यादव ने मंगलवार को बीडीओ व डीएम को आवेदन देकर उक्त वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइट को अविलंब सड़क की ओर घुमाकर लगाने की मांग की है। बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि कई पंचायतों से इस तरह शिकायत मिल रही है जल्द की इसकी जांच की ...