अयोध्या, सितम्बर 1 -- भदरसा। मसौधा विकास खंड में अध्यापकों की निर्धारित ज्येष्ठता को मनमाने तरीके से लागू करने को लेकर जूनियर शिक्षक संघ ने नाराजगी जाहिर की है। संगठन के जिला महामंत्री चन्द्र जीत यादव ने बताया कि वरिष्ठता का आधार पहले तैनाती या जनपद में आने के बाद उस तारीख से मानी जाती है जिस तारीख से उसकी जनपद में तैनाती हुई है। लेकिन मसौधा ब्लॉक के कुछ प्रधानाध्यापकों ने जिले में नियुक्ति तिथि के स्थान पर विद्यालय में तैनाती से ज्येष्ठता का शासनादेश से इतर दोहरा निर्धारण करते हुए उपस्थिति पंजिका पर अंकन भी किया है। खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार बताया कि स्कूल में आने से वरिष्ठ नहीं होता है। जनपद में सबसे पहले जिसकी नियुक्ति हुई है वह वरिष्ठ माना जाता है। अगर कहीं ऐसा होने की जानकारी मिलेगी तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्...