सिद्धार्थ, जून 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शोहरतगढ़ के वरिष्ठ महामंत्री मनोज कुमार गुप्त ने डीएम को पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि कस्बे में लगातार मीट मांस की दुकान कहीं भी मनमाने तरीके से खोलकर काटना शुरू कर दे रहे हैं जबकि जनपद स्तर पर पूर्व में व्यापारियों की बैठक में समस्या से अवगत कराया गया था। इस संदर्भ में एसडीएम व ईओ को भी पूर्व में पत्र सौंपा गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मार्च माह में एसडीएम को सौंपे पत्र के दौरान मीट की दुकानों को हटवाने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूरे कस्बे में जगह-जगह खुले में मीट मांस बेचा जा रहा है। बचे अवशेष कुत्ते-कौवे लेकर इधर-उधर दौड़ रहे हैं। इससे पूरे नगर में गंदगी फैल रही ...