भदोही, जनवरी 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ग्रामीण अंचलों में लाखों खर्च के बावजूद स्वच्छता अभियान तार-तार हो रहा है। मनमाने ढंग से हर तरफ कचरा डंप किया जा रहा है। गंदगी से उठने वाला दुर्गंध लोगों का इधर से गुजरना मुश्किल कर दिया है। ऐसा ही दृश्य इन दिनों नगर पंचायत ज्ञानपुर से सटे मिल्की मार्ग पर देखने को मिला रहा है। मिल्की गांव के पास खाली स्थान पर मनमाने ढंग से कूड़ा-कचरा को फेंका जा रहा है। हर तरफ फैली गंदगी और उड़ रही पालीथिन हर किसी को सोचने पर विवश कर दे रहा है। स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपया पानी की तरह खर्च कर दिया जा रहा है। लेकिन विडंबना ही है कि संज्ञान नहीं दिया जा रहा है। नथईपुर मार्ग पर मिल्की गांव के पास खाली पड़े स्थान पर मनमाने ढंग से कूड़ा-कचरा को फेंका जा रहा है। गंदगी का दृश्य देख हर कोई यह सोचने को विवश हो जाता है कि इस स्...