चंदौली, जनवरी 20 -- चंदौली। शासन के मंशा के अनुरूप समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कर फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सोमवार को जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नौगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने समस्याएं सुनी। वहीं अन्य तहसीलों में एडीएम और संबंधित एसडीएम ने शिकायत सुनी। इसमें कुल 205 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें मौके पर 12 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपकर ससमय और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। चेताया कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई तय की जाएगी। नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधा...