आरा, दिसम्बर 29 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड की अमरुहा पंचायत में आवास योजना में कथित अनियमितताओं को लेकर पंचायत सचिव दीपक कुमार और मुखिया दीपक शाह के खिलाफ उप मुखिया ने मोर्चा खोल दिया है। पंचायत के उप मुखिया मंटु पाण्डेय एवं वार्ड सदस्य मो. जाहिद हुसैन ने इस संबंध में सहार बीडीओ को लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि पंचायत सचिव मुखिया के दरवाजे पर बैठकर पंचायत का सारा कार्य करते हैं जिससे पारदर्शिता समाप्त हो गई है। साथ ही आवास योजना में 57 गरीब लाभुकों के नाम बिना उचित कारण काट दिए गए हैं और गंभीर गड़बड़ियां की गई हैं। उप मुखिया ने आवेदन में पंचायत सचिव एवं मुखिया के मनमाने रवैये की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए पंचायत सचिव को हटाने तथा अमरूहां पंचायत में किसी अन्य पंचायत सचिव की पदस्थापना की मांग की है। इ...