मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़ा मोहल्ले में बीती रात मनबढ़ों ने बाइक सवार युवक को रोककर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई कर युवक का सिर फोड़ दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी राजकुमार सोनी का पुत्र कुश सोनी मंगलवार किसी काम से मिर्जापुर आए थे। रात लगभग ग्यारह बजे अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। कुश सोनी का आरोप हैकि जैसे ही वह कटरा कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़ा मोहल्ले के पास पहुंचे। तभी चार मनबढ़ों ने उसकी बाइक रोक ली। नाम पता और जाति पूछने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। मनबढ़ों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पिटाई के बाद मनबढ़ जान से मारने की धमकी देत...