वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी। कालभैरव मंदिर के पास शनिवार को स्कूटी से धक्का लगने पर चार मनबढ़ युवकों ने सराफा कारोबारी आशीष कुमार वर्मा की पिटाई कर दी। इस मामले में कारोबारी ने कोतवाली थाने में चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कालभैरव मंदिर के पीछे स्थित घासीटोला (चौखम्भा) निवासी आशीष वर्मा की घर से कुछ दूरी पर आभूषण की दुकान है। आशीष ने पुलिस को बयाया कि वह पैदल दुकान की ओर जा रहे थें, तभी स्कूटी सवार एक‌ युवक ने उन्हें धक्का मार दिया। विरोध करने पर युवक और उसके साथियों ने उन्हें पीट दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...