जौनपुर, दिसम्बर 21 -- खेतासराय। क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के प्रधान कन्हैयालाल के घर पर शुक्रवार की रात मनबढ़ों ने हमला कर दिया।‌ ग्रामीणों के जुटने पर हमलावर भाग निकले। मनबढ़ों ने सीसी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित प्रधान ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मारपीट की घटना से इन्कार कर रही है। ग्राम प्रधान कन्हैयालाल का कहना है कि रात लगभग 10 बजे आधा दर्जन की संख्या में लोग उनके घर पर अचानक हमला कर दिए।‌ घर के बाहर लगे सीसी कैमरे को पहले क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि जान से मारने की नियत से घर में घुसने की कोशिश की। शोर मचाने पर ग्रामीणों को आते देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। डायल 112 पर फोन करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। कथा के पूर्व आज निकलेगी कलश यात्रा जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड के राजेपुर त्रि...