सुल्तानपुर, जून 11 -- यूपी के सुल्तानपुर से पुलिस के ऊपर पर पथराव का मामला सामने आया है। दरअसल कस्बे के नई बाजार मोहल्ले में मंगलवार देर रात बैंक रोड पर उस समय तनाव फैल गया जब दो युवकों पर जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि यह हमला विशेष समुदाय के चार युवकों द्वारा किया गया। घटना के बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नई बाजार के रहने वाले आरव पांडेय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह भंडारा खाकर अपने मित्र अभिषेक पांडेय के घर लौट रहे थे। बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गली में देवापुर निवासी यासिर, जिगर, घेर्राऊ और कसाईटोला का इरफान ने उन्हें जान से मारने की नियत से रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले म...