बक्सर, जनवरी 13 -- तैनाती शहर में हॉट स्पॉट चिह्नित करने के बाद होगी त्वरित कार्रवाई दोबारा अपराध करने पर गुंडा पंजी में दर्ज किया जायेगा नाम फोटो संख्या- 12, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव स्थित स्कूल-कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा की जानकारी लेती अभया बिग्रेड प्रभारी प्रियंका कुमारी। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र में छेड़खानी और महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभया ब्रिगेड की तैनाती की गई है। बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यह विशेष टीम गठित की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है। अभया ब्रिगेड की कमान महिला दरोगा प्रियंका कुमारी को सौंपी गई है। इस विशेष टीम में उनके साथ एक महिला सिपाही और दो पुरुष सिपाही शामिल किए...