मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- बोचहां। प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री पारसनाथ राजकीय उच्च विद्यालय के आसपास मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे छात्राओं में भय का माहौल बना हुआ है। मनचलों के भय से कई छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। इसको लेकर सरपंच अब्दुल कादिर के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य संजय सहनी, वीरेंद्र राय, सीताराम राय, एसपी सहनी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने थाना में आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मनचले न सिर्फ छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं, बल्कि उन्हें डरा-धमकाकर उनसे पैसे और सामान भी छीनते हैं। कई छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से छात्राओं के साथ छेड़खानी और राहजनी की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि स्कूल के आसपास गश्त बढ़ाई ज...