लखनऊ, जून 10 -- रहीमाबाद। स्थानीय उपकेंद्र के अंतर्गत मनकौटी गांव में ट्रांसफार्मर में एबीसी केबिल में स्पार्किंग के बाद आग लग गई। आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाई। खुद के प्रयास से आगू पर काबू पाया। ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार रात करीब 8 बजे आग लगी, जिससे करीब एक हजार आबादी की बिजली आपूर्ति बंद बाधित हो गई। बिजली कर्मियों ने मरम्मत कर एक घंटा में आपूर्ति शुरू कर दी। इस दौरान गर्मी में लोग बेहाल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि शाम होते ही बिजली कटौती शुरू हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...