गंगापार, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र के लालापुर गांव से विगत कई वर्षों से चित्रकूट धाम स्थित स्वामी कामता नाथ का दर्शन करने के लिए मनकामेश्वर धाम का दर्शन करने के लिए भक्तों का जत्था पद यात्रा करते हुए निकलता है। शनिवार को भी भक्तों का जत्था भगवान भोलेनाथ मनकामेश्वर धाम का दर्शन पूजन के लिए पद यात्रा करते हुए निकला। शनिवार को निकले भक्त सोमवार की भोर चित्रकूट पहुंचेंगे और दर्शन पूजन के बाद वापस लौटेंगे। भक्तों में सतीश उर्फ चन्दन शुक्ल, नंदन द्विवेदी, शिवेंद्र पांडेय, रवि यादव, जुगुनू वर्मा, अखिल पांडेय आदि कई लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...