किशनगंज, दिसम्बर 23 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के मध्य विद्यालय बिशनपुर में सोमवार को तिथि भोज का आयोजन किया गया। विद्यालय में पहली बार इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे। कोचाधामन उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने बच्चों के बीच भोजन परोस कर भोज की शुरुआत की। राज्य सरकार के आदेशानुसार हर महीने में एक दिन अलग-अलग व्यंजन युक्त भोजन कराना है ताकि बच्चों का उत्साहवर्धन हो सके। इस दौरान बच्चों को पूरी, सब्जी, सलाद, खीर, जलेबी आदि पौष्टिक भोजन प्रदान कराया गया। इस दौरान उपप्रमुख समदानी बेगम भारती ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में नई तरह की ऊर्जा का संचार होता है। मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक भरत कुमार मांझी, अध्यक्ष साकेरुन निशां, सचिव निमरोज बेगम, नौशाद आलम, शिक्षिका शांति राय, रघुनंदन प्रसाद, मेराज आलम, नशी...