जहानाबाद, जनवरी 13 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुरा में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षक प्रकाश चंद्र सिंह के स्थानांतरण के उपरांत आयोजित विदाई समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित हुए। वक्ताओं ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षक ने अपनी कर्मठता से अलग पहचान बनाई थी। उनके स्थानांतरण के बाद उनकी कमी विद्यालय को हमेशा खलेगी ।वक्ताओं ने उनके सुखी जीवन की कामना की। इस मौके पर विकास कुमार, मनीष कुमार अकेला, पिंटू कुमार तथा राजेश कुमार समेत कई शिक्षकों ने अपनी बातें रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...