साहिबगंज, सितम्बर 8 -- प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लखीपूर में सोमवार को छात्रों ने शिक्षक दिवस मनाया। मौके पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल दर्पण एवं उनकी प्रतिदिन कार्यक्रम का प्रतिरोध शुभारंभ किया गया। छात्रों के द्वारा गुरु शिष्य के रिश्ते के संबंध में विस्तार भाषण के जरिए उपस्थित लोगों को बताया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य उत्पल कुमार दास के द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व को बताया और विद्यालय के संयोजिका, रसोईया को साड़ी और छात्रों को कलम आदि उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर शिक्षक बबलू घोष, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इब्राहिम शेख, मनोज मंडल रतन दास, सुनीता देवी आदि अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...