मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- सरैया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर अरार के प्रधानाध्यापक सह चिन्हित मध्य विद्यालय मणिकपुर के डीडीओ विनोद कुमार साह को पांच दिन के भीतर ही निलंबन मुक्त कर दिया गया। शिक्षकों से संपत्ति का विवरण लेने के समय एक शिक्षक से अवैध राशि वसूली करने संबंधी वायरल वीडियो के आधार पर डीईओ ने 6 जनवरी को डीडीओ को निलंबित कर दिया था। पांच दिन के भीतर संबंधित शिक्षक द्वारा दिये गए आवेदन में बताया गया कि उनसे न पैसे की डिमांड की गई थी और न ही उन्होंने कोई पैसा दिया था। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया था। शिक्षक एवं डीडीओ द्वारा स्पष्टीकरण के जवाब एवं अन्य जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद डीईओ ने डीडीओ विनोद कुमार साह को निलंबन मुक्त कर दिया। शिक्षक लालबिहारी महतो, विनय ठाकुर, मनोज डिकोस्टा, संजीव कुमार आदि ने निर्णय का स्वागत...