सीवान, अगस्त 28 -- बड़हरिया। प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलूआ में बीपीएससी शिक्षिका कोमल चौधरी ने योगदान किया है। जिसको लेकर बच्चे सहित शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत कियाकोमल चौधरी बीपीएससी शिक्षिका के रूप में पहले सहरसा जिले में कार्यरत थीं। जिनका म्युचुअल ट्रांसफर होने से वह जिले के बड़हरिया प्रखंड के पट्टी भलुआ स्थित मध्य विद्यालय भकुआं में योगदान दी। योगदान हेडमास्टर जितेंद्र कुमार ने कराया। मौके पर संगीता, देवी, कुमारी रौशनी, संगीता कुमारी, मालती कुमारी, रामजीवन भरद्वाज, निर्झर कुमार, नेयाज अहमद, छात्रा नंदनी कुमारी, पलक कुमारी, राधा कुमारी प्रियांशु कुमारी, सुगंधा कुमारी सहित अन्य ने स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...