सीवान, जनवरी 25 -- भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान में गुरुवार को दो शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के दो वरिष्ठ शिक्षकों विनय प्रताप सिंह एवं संजय कुमार के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति होने पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई देने के लिए किया गया। इसका आयोजन प्रधानाचार्य विनोद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। इसमें विद्यालय परिवार के साथ-साथ छात्र और काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने दोनों शिक्षकों के स्कूल में किए गए योगदान की चर्चा की। दोनों पदोन्नत शिक्षकों विनय प्रताप सिंह और संजय कुमार को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...