बेगुसराय, जनवरी 14 -- गढ़हरा (बरौनी), एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड अंतर्गत गढ़हरा स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रारंभिक पाठशाला मध्य विद्यालय बारो को उच्च विद्यालय में उन्नयन करने की मांग को लेकर आंदोलन का शंखनाद किया गया। आंदोलन का नेतृत्वकर्ता समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा के अध्यक्ष सेवानिवृत शिक्षक मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि आगामी 23जनवरी को सरस्वती पूजा के दिन मध्य विद्यालय के 151वां शिक्षण वर्ष को एक दिवसीय सत्याग्रह के साथ पुनः आंदोलन किया जाएगा। आगामी 27फरवरी को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के पुण्यतिथि दिवस से आमरण अनशन करने की घोषणा की गई। इससे पूर्व 1 नवंबर 2025 से जारी अनशन सत्याग्रह को जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय व बीईओ बरौनी ने संयुक्त हस्ताक्षर से लिखित आश्वासन देकर आंदोलन को स्थगित कराया। दोनों अधिकारियों ने ...