घाटशिला, जून 16 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बामडोल में सोमवार को हीमोग्लोविन जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 45 से अधिक स्कूली बच्चों की हिमोग्लोविन जांच हुई। मौके पर उपस्थित सीएचसी बहरागोड़ा के पवित्र विश्वास ने बताया बच्चों को पौष्टिक व संतुलित आहार के बारे जानकारी दी और खून की कमी पूर्ति हेतू दवाई प्रदान किया गया। बच्चों को ज्यादा फास्ट फूड सेवन को स्वास्थ्य के लिए हानिकर बताया। एएनएम पुष्पलाता बासा ने बच्चों को नियमित फल, हरी पत्तेदार सब्जियां तथा जूस के सेवन को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र शेखर बेरा, शिक्षक पुलिन बिहारी कुईला,अनुप कुमार जाना, देबेंदु घोष, अनुपमा साव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...