धनबाद, जून 6 -- धनबाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर में गुरुवार को शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, छात्र-छात्राओं समेत अन्य ने पौधरोपण किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण ने पर्यावरण दिवस की महत्ता के संबंध में बच्चों को जानकारी दी। विद्यालय परिसर में नींबू, अमरूद, अशोक, केला, आंवला, तुलसी, सहजन समेत अन्य पौधे लगाए गए। विभागीय पोर्टल पर अपलोड भी किया गया। बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने भी शपथ ली कि इस पौधे की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, चिंतामणि कुमारी, रंभा कुमारी, कुमारी माधुरी, धीरज कुमार, इको क्लब के सदस्य भगीरथ, मुनिया मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...