धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत मंगलवार को मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर में सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि इस दवा को खाने से पेट के अंदर की कृमि और उससे होनेवाले खतरे को समाप्त किया जाता है। बच्चों को इससे संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर वरीय शिक्षक राजकुमार वर्मा, कुमारी माधुरी, धीरज कुमार, चिंतामणि कुमारी, रंभा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...