पूर्णिया, सितम्बर 9 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज क्षेत्र के मध्य विद्यालय रंगपुरा में शिक्षा के मंदिर को भूसा रखने का गोदाम बना दिए जाने का मामला सामने आया है। ज्ञात हो कि इसकी शिकायत विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य अमित कुमार यादव द्वारा एसडीओ धमदाहा को किए जाने के बाद सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने इसकी जांच की। जांच के दौरान विद्यालय के एक कमरे में भूसा भरा मिला। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी ने कहा कि उन्हें विद्यालय का प्रभार लिए हुए महज एक महीना हुआ है। चार कमरों की चाबी उनके पास नहीं है, जिसके कारण स्थिति की जानकारी पहले नहीं मिल सकी। कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा के निर्देश पर मध्य विद्यालय रंगपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान एक कमरे में ताला लगा थ...