भोपाल, अक्टूबर 25 -- बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब अवदाब में तब्दील हो गया है। वहीं पूर्व मध्य अरब सागर पर अवदाब यानी डिप्रेशन बन गया है। इन वेदर सिस्टम का असर मध्य भारत तक देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 29 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने एमपी के अलग-अलग हिस्सों में 29 अक्टूबर तक गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने ...