भोपाल, अक्टूबर 30 -- पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। समीपवर्ती दक्षिण छत्तीसगढ़ पर भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र एक्टिव है। इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखी जा सकती है। मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ भी झमाझम बारिश देखी जा सकती है। IMD की मानें तो मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 3 नवंबर तक मौसम खराब रह सकता है। इस दौरान सूबे के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट और मैहर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज रफ्तार हवाओं के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सूबे के कुछ हिस्सों में हवा की स्पीड 30...