भोपाल, अगस्त 14 -- Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में आने वाले तीन दिन में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 17 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य के मालवा-निमाड़ यानी इंदौर और उज्जैन में सूखा खत्म होने वाला है।इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज-येलो अलर्ट मौसम विभाग द्वारा इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। नर्मदापुरम, बैतूल, हरद और नरसिंहपुर जिलों में अति भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई गई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में अति भारी वर्षा की बात सामने आई है। यहां भी...