भोपाल, जून 26 -- Madhya Pradesh Weather Forecast: मई के महीने में जब देश का ज्यादातर हिस्सा भीषण तापमान झेल रहा होता है तो एक पूरी बड़ी आबादी मॉनसून की पहली फुहार का इंताजर रही होती है। चूंकि गर्मी से राहत के लिए विज्ञान ने कई अविष्कार किए हैं, लेकिन आमजन तक इसकी पहुंच अभी नहीं हो पाई है तो बारिश का इंतजार ही एकमात्र और लंब उपाय लगता है। मॉनसून की पहली फुहार पड़ते ही पेड़-पौधों के साथ ही लोगों के मन के अंकुर भी और हरे हो जाते हैं। इन सब खुशियों के साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश के कारण दुख और डर भी आता है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऐसा ही हो रहा है। बीते 24 घंटों में एमपी के कई जिलों में मॉनसून कहर बनकर बरसा है। अब मौसम विभाग ने एमपी के लगभग 50 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को म...