नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- सुस्त पड़े शेयर दिलीप बिल्डकॉम लिमिटेड (Dilip Buildcon Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज उछाल देखने को मिली है। इस उछाल का कारण नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी को यह नया काम मध्यप्रदेश में मिला है। इस वर्क ऑर्डर की वैल्यू करीब 4900 करोड़ रुपये है।क्या है वर्क ऑर्डर ऑर्डर डीटेल्स एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि उन्हें मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड से यह वर्क ऑर्डर मिला है। इस वर्क ऑर्डर के अनुसार कंपनी को सोलर पीवी पावर प्लांट के डेवलपमेंट, डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग, कमिशनिंग, ऑपरेशंस और मेंटनेंस का काम मिला है। कंपनी को 25 साल तक पावर की सप्लाई एमपीपीएमसीएल को देनी है। यह भी पढ़ें- 2025 का साल इस ऑटो स्टॉक के लिए रहा शानदार, 59% की तेजी, कीमत Rs.200 से कमसुस्त पड़े शेयरों में...