भोपाल, अगस्त 24 -- मध्य प्रदेश में कम दबाव और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झमाझम बारिश वाला मौसम देखा जा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश देखी गई। खासतौर पर सीधी में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते सूबे में बारिश वाला मौसम रहेगा। अगले 6 से 7 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। यदि अगले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश में 24 तारीख को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भ...