गोड्डा, अक्टूबर 12 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। मध्य प्रदेश में हाल ही में एक चिकित्सक की गिरफ्तारी ने पूरे देश के डॉक्टर समुदाय को झकझोर दिया है। इसी घटना को लेकर शुक्रवार की शाम गोड्डा जिले के भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की आपात बैठक सदर अस्पताल परिसर स्थित आईएमए हॉल में हुई। इसमें जिले के लगभग सभी वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे और मध्य प्रदेश सरकार के इस कदम पर गहरा रोष व्यक्त किया। अध्यक्षता आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ तारा शंकर झा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अशोक उपस्थित थे। इस दौरान डॉक्टरों ने एक स्वर में कहा कि इस मामले में चिकित्सक को दोषी ठहराना पूरी तरह से अनुचित है, क्योंकि चिकित्सक केवल दवा लिखते हैं, दवा बनाना या उसका विपणन करना उनका कार्यक्षेत्र नहीं है। डॉ. अशोक ने कहा कि दवाएं बाजार में तभी उपलब्ध होती हैं, जब उन्हें संबंधित दवा क...