भोपाल, जून 16 -- मानसून सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में पहुंच गया। बारिश के बाद लोगों ने पिछले सप्ताह से जारी गर्मी व उमस से राहत महसूस की। मौसम विभाग के भोपाल केंद्र में पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि बड़वानी, खरगोन, खंडवा के दक्षिणी हिस्सों और बुरहानपुर जिलों में बारिश हुई है। सुरेंद्रन ने कहा कि राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में पहुंचने के बाद पूरे सप्ताह अधिकांश क्षेत्रों में मानसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है। आईएमडी कार्यालय के एक मौसम विज्ञानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में मानसून की सामान्य शुरुआत की तारीख 16 जून है, लेकिन इसके आगे बढ़ने की वर्तमान गति से पता चलता है कि यह 25 जून तक पूरे राज्य में फैल सकता है। दक्षिण-पश्चिम मानसून सबसे पहले 24 मई को केरल पहुंचा था, जो 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर इसक...