मथुरा, अक्टूबर 12 -- थाना जैंत के अंतर्गत अखंड गोशाला में शुक्रवार रात को मध्य प्रदेश के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस मृत्यु का कारण युवक के छत से गिरना मान रही है। गांव नांद, थाना सरवई, छतरपुर, मध्यप्रदेश निवासी हनुमान प्रसाद गांव के पांच युवकों के साथ अखंड गोशाला, जैंत में काम करता था। उसके साथ ही एक गार्ड और एक बाबा भी रहते हैं। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे हनुमान का शव गोशाला में ही पड़ा मिला। देर रात करीब 12 बजे इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर आये परिजनों के साथ आये मृतक के भाई देवीदीन हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच कर रही है।

हिंदी हिन...