देहरादून, दिसम्बर 27 -- मसूरी घूमने आए यात्री की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ना मौत का कारण माना जा रहा है।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार रात्रि को सिविल हॉस्पिटल मसूरी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में सिविल हॉस्पिटल लाया गया है। सूचना पर पुलिस को सिविल पहुंची। पता चला कि मृतक का नाम देवेन्द्र बावेल पुत्र बवरलाल बावेल उम्र 56 वर्ष निवासी ई-01/301, लीट्स इन क्लेव, एयरपोर्ट पुलिस लाइन के पीछे इंदौर मध्य प्रदेश है। वह 26 दिसंबर को अपने परिवार के साथ मसूरी भ्रमण पर आए थे। वह जस्टा होटल, कंपनी गार्डन के निकट ठहरे हुए थे। रात्रि साढ़े सात बजे मृतक का परिवार मॉल रोड घूमने गया हुआ था। देवेन्द्र बावेल होटल के कमरे में ही रुके हुए थे। इसी दौरान देवेन्द्र द्वारा परिजनों को फोन कर बताया गया कि उन्हें घबराहट हो रही है तथा श...