लखनऊ, जून 9 -- राजा रघुवंशी हत्याकाण्ड में साजिश रचने के आरोपों से घिरी सोनम रघुवंशी से यूपी पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की है। मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस उसे लेने के लिए गाजीपुर पहुंची। दोनों प्रदेश की पुलिस इस हत्याकाण्ड के बारे में सोनम से पूछताछ करेगी। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि सोनम ने सोमवार तड़के तीन बजे इंदौर पुलिस को खुद के वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर एक ढाबे पर होने की सूचना दी थी। इंदौर पुलिस ने इस बारे में यूपी पुलिस को बताया। इसके बाद ही गाजीपुर पुलिस उसके पास पहुंची थी। गाजीपुर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे वन स्टॉप सेन्टर भेज दिया था। यूपी पुलिस ने उससे हत्याकाण्ड के बारे में कोई पूछताछ नहीं की है। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस पहले से इंदौर में मौजूद थी। दोनों प्रदेशों की पुलिस ...