इंदौर, जून 29 -- मध्य प्रदेश के इंदौर-देवास हाईवे पर गुरुवार से शुक्रवार के बीच करीब आठ किलोमीटर तक जाम लगने से 30 घंटे में कम से कम तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। बढ़ती मौतों के बाद शनिवार को इंदौर प्रशासन हरकत में आया। गुरुवार शाम से शुरू हुआ जाम शुक्रवार देर रात तक जारी रहा। इस दौरान 4000 से ज्यादा वाहन फंस गए। इससे अफरातफरी मच गई और सड़क व यातायात प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।जाम की वजह और पहली मौत प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जाम का मुख्य कारण हाईवे पर चल रहा निर्माण कार्य और भारी बारिश के कारण जलभराव था। ट्रैफिक को संकरी सर्विस लेन पर डायवर्ट किया गया, जिससे जाम की स्थिति बन गई और वाहन फंस गए। पहली मौत गुरुवार शाम को हुई, जब गारी पिपल्या गांव निवासी संदीप पटेल (32) की अस्पताल ले जाते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई...