भभुआ, अगस्त 27 -- शहर के नगरपालिका मध्य विद्यालय में रसोइयों को दिया गया प्रशिक्षण (युवा पेज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नगरपालिका मध्य विद्यालय में चल रहे रसोइयों का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। भभुआ प्रखण्ड के एमडीएम प्रभारी ज्योति कुमार रंजन ने बताया की मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर रसोइया सह सहायक को क्षमता संवर्द्धन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। एमडीएम प्रभारी ने बताया कि अंतिम दिन बुधवार को अखलासपुर, डिहरा, रतवार, सीवों, दुमदुम, मोकरी, कैथी, रुपुर, डुमरैठ, मनिहारी, रुइयां, कोहारी, कुड़ासन व बेतरी पंचायत के सभी रसोइया सह सहायक ने प्रशिक्षण में भाग लिया। उन्होंने बताया कि रसोइयों को रसोई घर की बेहतर ढंग से देखरेख, भोजन तैयार करने में स्वच्छता अपनाने, बर्तन, सब्जी, फल आदि चीजों को अच्छे से धोन...